Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Bhakto ki pukar hai dukhi sansar hai aaja meri Kali tera intajar hai,भक्तों की पुकार है दुखी संसार हैआजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार ह,durga bhajan

भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार ह।

भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार ह।



मैया जी के मंदिर में पूजा करने जाऊँगी,
रो रो के अपनी कहानी सुनाऊंगी,
अब तो मेरी काली मैया लाज तेरे हाथ है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है ,
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है।



मैया जी के मंदिर में काली घटा छाई है,
पूजा करने वालों में मस्ती सी आई है,
कभी कभी दिन है तो कभी कभी रात है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है ,
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार ह।



मैया जी के मंदिर में नौकर लग जाऊँगी,
बाती के बदले मैं दिल को लगाऊँगी,
कभी कभी जीत है तो कभी कभी हार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है ,
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है।



बीच भवंर में नैया पड़ी है,
सोचो ना समझो ये कब से पड़ी है,
कर दो इशारा मैया मेरा बेडा पार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है ,
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है।

Leave a comment