Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ye dil tera deewana me ho gayi shyam deewani,ये दिल तेरा दीवाना मैं हो गई श्याम दीवानी,shyam bhajan

ये दिल तेरा दीवाना मैं हो गई श्याम दीवानी,

ये दिल तेरा दीवाना मैं हो गई श्याम दीवानी।
अब हाल मेरा मत पूछो मैं तो हो गई मस्तानी,
मोहे एसी मस्ती छाई मैं छोड़ जगत सब आई।
सांवरिया आजा रे कन्हिया आजा रे।



आजा दिलदार अब तो मेरे पिया संवारे।
बात देखे तेरी मेरे नैना भये मतवारे।
मैं तेरे विरहे में मर गई तेरी कमली जादू कर गई
मोहे एसी मस्ती छाई मैं छोड़ जगत सब आई।
सांवरिया आजा रे कन्हिया आजा रे।



तड़पती रहू मैं जैसे चंदा की चकोरी।
लटो में है उजला मनवा टूट ती न डोरी।
नैना कजरारे तेरे मोहे लुटे सांझ सवेरे,
मोहे एसी मस्ती छाई मैं छोड़ जगत सब आई
सांवरिया आजा रे कन्हिया आजा रे।



नैनो से मिला के नैना क्यों तू दूर हो गया।
ओ बेदर्दी मीठा दर्द मुझे दे गया।
क्या दर्द जमाना जाने लगी दिल की न पहचाने,
मोहे एसी मस्ती छाई मैं छोड़ जगत सब आई।
सांवरिया आजा रे कन्हिया आजा रे।

Leave a comment