Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya to mere man me basi hai ma ke jaykare laga dena,मैया तो मेरे मन में बसी है मां के जयकारे लगा देना,durga bhajan

मैया तो मेरे मन में बसी है। मां के जयकारे लगा देना,

मैया तो मेरे मन में बसी है। मां के जयकारे लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।इतना कष्ट उठा लेना ये भक्तों मेरे मरने के बाद।

मैया को भाए लाल लाल बिंदिया।मैया को भाए माथे का टीका।सिंदूर लाल लगा देना ,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।मां के जयकारे लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।इतना कष्ट उठा लेना ये भक्तों मेरे मरने के बाद।

मैया को भाए लाल लाल चूड़ियां।मेहंदी लाल लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।मां के जयकारे लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।इतना कष्ट उठा लेना ये भक्तों मेरे मरने के बाद।

मैया को भाए पैरों की पायल।मैया को भाए पैरों के बिछुवे।महावार लाल लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।मां के जयकारे लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।इतना कष्ट उठा लेना ये भक्तों मेरे मरने के बाद।

मैया को भाए लाल लाल लहंगा।मैया को भाए लाल लाल साड़ी।चुनरी लाल उड़ा देना।ये भक्तों मेरे मरने के बाद।मां के जयकारे लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।इतना कष्ट उठा लेना ये भक्तों मेरे मरने के बाद।

मैया को भाए हलवा और छोले। मईया को भाए हलवा और पूड़ी।छप्पन भोग लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।मां के जयकारे लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।इतना कष्ट उठा लेना ये भक्तों मेरे मरने के बाद।

मैया तो मेरे मन में बसी है। मां के जयकारे लगा देना,ये भक्तों मेरे मरने के बाद।इतना कष्ट उठा लेना ये भक्तों मेरे मरने के बाद।

Leave a comment