हमरी गुलाबी चुनरिया हमें तो लग जाएगी नजरिया रे।हमरी गुलाबी चुनरिया हमें तो लग जाएगी नजरिया रे।
बागो गई थी फुलवा तोड़न को। बागो गई थी फुलवा तोड़न को। माली की लग गई नजरिया, लांगुर भंवरा बन के आए गयो रे।हमरी गुलाबी चुनरिया हमें तो लग जाएगी नजरिया रे।
तालों गई थी कपड़ा धोवन को।तालों गई थी कपड़ा धोवन को। धोबी की लग गई नजरिया लंगूर साड़ी से लिपट गयो रे।हमरी गुलाबी चुनरिया हमें तो लग जाएगी नजरिया रे।
कुवटो गई थी पनिया भरन को।कुवटो गई थी पनिया भरन को। धीमर की लग गई नजरिया लंगूर रस्सी से लटक गयो रे।हमरी गुलाबी चुनरिया हमें तो लग जाएगी नजरिया रे।
महलों गई थी खिड़की छक्कन को। महलों गई थी खिड़की छक्कन को। राजा की लग गई नजरिया लंगूर वेदा बनकर आए गयो रे। हमरी गुलाबी चुनरिया हमें तो लग जाएगी नजरिया रे।