Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

kar le puja tum hanuman karenge wah tera kalyan,कर ले पूजा तुम हनुमान करेंगे वह तेरा कल्याण,balaji bhajan

कर ले पूजा तुम हनुमान करेंगे वह तेरा कल्याण।

कर ले पूजा तुम हनुमान करेंगे वह तेरा कल्याण।

इनकी लीला अजब निराली। करते भक्तों की रखवाली। रखते दुखियों का वह मान,करेंगे वह तेरा कल्याण।कर ले पूजा तुम हनुमान करेंगे वह तेरा कल्याण।

जब जब भीड़ भक्तों पर आई। तब तब हनुमत बने सहाई। करते चूर-चूर अभिमान, करेंगे वह तेरा कल्याण।कर ले पूजा तुम हनुमान करेंगे वह तेरा कल्याण।

तुम हो रामचंद्र के प्यारे। सारे उनके काज सवारे। दुनिया करती है गुणगान,करेंगे वह तेरा कल्याण।कर ले पूजा तुम हनुमान करेंगे वह तेरा कल्याण।

पवन पुत्र है नाम तुम्हारा। करते सारे दुष्ट किनारा। इनको मत भूलो इंसान, करेंगे वह तेरा कल्याण।कर ले पूजा तुम हनुमान करेंगे वह तेरा कल्याण।

हनुमत नाम है हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।तूं तो सफल रहे नादान,करेंगे वह तेरा कल्याण।कर ले पूजा तुम हनुमान करेंगे वह तेरा कल्याण।

Leave a comment