जिनकी खातिर हुआ, मन मेरा बावरा, देगा दर्शन मुझे वो, मेरा सांवरा।
मुद्दतों से थी रोती, ये अखियां मेरी, मुद्दतों से थी रोती, ये अखियां मेरी, आंसू गिरने ना देगा, मेरा सांवरा, देगा दर्शन मुझे वो, मेरा सांवरा।
उनकी राहों में ये दिल,बिछा दूंगा मैं, उनकी राहों में ये दिल,बिछा दूंगा मैं, हर कदम संग मेरे है, मेरा सांवरा,देगा दर्शन मुझे वो, मेरा सांवरा।
जिंदगी में था मेरी,अँधेरा घना, जिंदगी में था मेरी,अँधेरा घना, कर रहा मुझको रोशन,
मेरा सांवरा,देगा दर्शन मुझे वो,मेरा सांवरा।
बेसहारों को तूने,सहारा दिया,
बेसहारों को तूने,सहारा दिया,
भर रहा सबकी झोली,मेरा सांवरा,
देगा दर्शन मुझे वो, मेरा सांवरा।
जिनकी खातिर हुआ, मन मेरा बावरा, देगा दर्शन मुझे वो, मेरा सांवरा ।
जिनकी खातिर हुआ, मन मेरा बावरा, देगा दर्शन मुझे वो, मेरा सांवरा।