माँ शेर पे चढ़ के आई,
जयकारा गूँजे गली गली,
माँ शेर पे चढ़ के आई,
जयकारा गूँजे गली गली।
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
चरणों में दीप जलाया,
उजियारा हो गया गली गली,
माँ शेर पे चढ़ के आई,
जयकारा गूँजे गली गली।
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
बड़े प्रेम से चरण धुलाये,
गंगाजल हो गया गली गली,
माँ शेर पे चढ़ के आई,
जयकारा गूँजे गली गली।
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
बड़े प्रेम से तिलक लगाया,
रंग बिखर गया गली गली,
माँ शेर पे चढ़ के आई,
जयकारा गूँजे गली गली।
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
मैंने ऐसे फूल चढ़ाए,
फुलवारी खिल गई गली गली,
माँ शेर पे चढ़ के आई,
जयकारा गूँजे गली गली।
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
माँ आसन ऊपर बैठ गई,
मैंने माँ भोग लगाया,
भंडारा हो गया गली गली,
माँ शेर पे चढ़ के आई,
जयकारा गूँजे गली गली।
माँ शेर पे चढ़ के आई,
जयकारा गूँजे गली गली,
माँ शेर पे चढ़ के आई,
जयकारा गूँजे गली गली।