रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
देखा है जिसने इसको, देखे ही जाए,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
मन मोहे ऐसा साँवरिया,
दीदार निराला सांवरिया,
बड़ा सोहना सोहना,
मेरा खाटू वाला,
हर पल निहारे इनको,
मेरी ये निगाहें,
नैनों के रस्ते बाबा,
दिल में है आये,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
है श्याम दयालु, साँवारिया,
हर काम बनाए, सांवरिया,
बड़े भागी हैं जो, दरबार जो आए,
मोरछड़ी को बाबा जब भी घुमाए,
राघव दीवाना, बने झूमे है गाए,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
देखा है जिसने इसको, देखे ही जाए,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।