Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Jay Gori lalan jay jay ho gajbadan ekdanta tera ga rahe hai bhajan,जय जय गौरी ललन जय जय हो गजवदन एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन,ganesh ji bhajan

जय जय गौरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन,



तर्ज अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम

जय जय गौरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन, गौरी नंदन तुम्हे घर में लाएंगे हम, देवा मंदिर तुम्हारा सजाएंगे हम।



बेला चंपा चमेली गुलाब लिया, चाँद तारों से आसन है तेरा सजा, जय जय गोरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन।



तेरी राहों में पलके बिछाएंगे हम, दीप श्रद्धा का मन से जलाएंगे हम, जय जय गोरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन।

छोटे मूसे पे चढ़कर के आना प्रभु, अपने भक्तो को दर्शन दिखाना प्रभु, जय जय गोरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन।



मैया गौरा के साथ आना प्रभु, संग शिव भोलेनाथ को लाना प्रभु, जय जय गोरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन।



रिद्धि सिद्धि भी संग में आएगी जो, जन्मो जन्मो के भाग्य जगाएंगी वो, जय जय गोरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन।

शिव गणो संग आरती गाऊंगा मैं, तुम्हे मोदक का भोग लगाऊंगा मैं,जय जय गोरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन



भक्त आकर के दर पे जयकार करे, तेरे दर्शन पे भक्त बलिहार रहे, जय जय गोरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन।



तेरे गुण बप्पा ह्रदय से गाऊंगा मैं, तुम्हे चन्दन का तिलक लगाऊंगा मैं. जय जय गोरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन।

जय जय गौरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन, गौरी नंदन तुम्हे घर में लाएंगे हम, देवा मंदिर तुम्हारा सजाएंगे हम।

Leave a comment