थोड़ा थोड़ा काम हनुमान जी करेंगे।थोड़ा थोड़ा काम श्री राम जी करेंगे।
नैया तुम्हारी सागर में है।बेड़ा तुम्हारा भवसागर में है। बेड़ा तेरा पार श्री रामजी करेंगे। नैया तेरी पार हनुमान जी करेंगे।
थोड़ा थोड़ा काम हनुमान जी करेंगे।थोड़ा थोड़ा काम श्री राम जी करेंगे।
कौन है जो तेरी लाज बचाये। कौन है जो तेरा संकट मिटाय। लाज तेरी श्री श्री रामजी करेंगे। दुख तेरे दूर हनुमान जी करेंगे।
थोड़ा थोड़ा काम हनुमान जी करेंगे।थोड़ा थोड़ा काम श्री राम जी करेंगे।
भक्ति बिना ना मुक्ति मिलेगी। बनवारी दिल में ना ज्योति जलेगी। मुक्ति वाला काम श्री राम जी करेंगे। भक्ति वाला काम हनुमान जी करेंगे।
थोड़ा थोड़ा काम हनुमान जी करेंगे।थोड़ा थोड़ा काम श्री राम जी करेंगे।