Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Bole bole re jaykara jo baba ka bole,बोले बोले रे जयकारा जो बाबा का बोले जय बजरंगी बोले,balaji bhajan

बोले बोले रे जयकारा, जो बाबा का बोले, जय बजरंगी बोले,



तर्ज- चला चला रे ड्राइवर



बोले बोले रे जयकारा, जो बाबा का बोले, जय बजरंगी बोले, वो कभी ना डोले, जय बजरंगी बोलें, वो कभी ना डोले।



केसरी नंदन हे जगवंदन, केसरी नंदन हे जगवंदन, अंजनी माँ का लाला, सबसे बढ़कर शक्ति तेरी, तेरा रूप निराला, गदा हाथ में लाल लंगोटा, सिर पे मुकुट निराला, तन पे लाल सिंदूर लगा के, लाल देह कर डाला, तेरे द्वार पे खड़े है, तेरे भक्त भोले, जय बजरंगी बोलें, वो कभी ना डोले।

श्री राम का सीता माँ को, श्री राम का सीता माँ को, जब सन्देश सुनाया, अजर अमर रहने का तूने, वर माता से पाया, तन मन में तेरे राम बसे है, राम से ऐसा नाता, निशदिन राम रटन की तुम तो, फेरते रहते माला, पत्ते पत्ते डाली डाली में, तू राम टटोले, जय बजरंगी बोलें, वो कभी ना डोले ।

Leave a comment