सांवरे से मिल गए नैना, सखी री मेरो छीन के ले गए चैना, सोचूं उसे मैं दिन रैना, सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
जबसे देखे बांके नैना, एक टक देखूं पलक लगे ना, वाके मिले नैन से नैना, सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
मधुर रसीली चितवन बांकी, कही ना जाए ऐसी सुन्दर झांकी, मुख से ना निकसे बैना, सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
मधुर रसीली चितवन बांकी, कही ना जाए ऐसी सुन्दर झांकी, मुख से ना निकसे बैना, सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
वाकी अँखियाँ प्यारी प्यारी, जा को देख मैं हुई मतवारी, कोई सुधबुध जान सके ना, सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।
सांवरे से मिल गए नैना, सखी री मेरो छीन के ले गए चैना, सोचूं उसे मैं दिन रैना, सखी री मेरो छीन के ले गए चैना ।।