Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sari duniya ne thukraya tune mujhe apnaya,सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया,shyam bhajan

सारी दुनिया ने ठुकराया, तूने मुझे अपनाया

सारी दुनिया ने ठुकराया, तूने मुझे अपनाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।



तेरे दर की बात अलग है, ना हुआ था अब वो हुआ है, जो कहते थे हम हैं तेरे, उनको तूने समझाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।



तू है मेरा मैं हूँ तेरा, मेरे दिल पर श्याम का पहरा, श्याम मेरी ये विनती सुनकर, नैया पार लगाना, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।

इन नैनो में तूने बसाया, नाम तेरा मैं सुनकर आया, तेरे दर की तरह पैड़ी, चढ़कर मैं हर्षाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।



बीच भवर में थी मेरी नैया, जब तूने देखा पकड़ी मेरी बइयाँ, बइयाँ पकड़ कर तूने चलाया, जब ‘विनी’घबराया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया।



सारी दुनिया ने ठुकराया, तूने मुझे अपनाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।

सारी दुनिया ने ठुकराया, तूने मुझे अपनाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।



तेरे दर की बात अलग है, ना हुआ था अब वो हुआ है, जो कहते थे हम हैं तेरे, उनको तूने समझाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।



तू है मेरा मैं हूँ तेरा, मेरे दिल पर श्याम का पहरा, श्याम मेरी ये विनती सुनकर, नैया पार लगाना, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।

सारी दुनिया ने ठुकराया, तूने मुझे अपनाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया, ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।

Leave a comment