Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hare ka sahara sawariya Dube ka kinara sawariya,हारे का सहारा साँवरिया डूबे का किनारा साँवरिया,shyam bhajan

हारे का सहारा साँवरिया, डूबे का किनारा साँवरिया,



तर्ज- तेरा मेरा प्यार अमर

हारे का सहारा साँवरिया, डूबे का किनारा साँवरिया, कण कण में नज़ारा साँवरिया, प्राणो से प्यारा साँवरिया, सांवरा मेरा सांवरा, सांवरा मेरा सांवरा।



बह ना जाऊं मैं कहीं, लोभ के बहाव में, डूब जाऊं बस प्रभु, मैं तेरे लगाव में, मेरी बांह पकड़ ले साँवरिया, बाँहों में जकड ले साँवरिया, कहीं छूट ना जाऊं साँवरिया, कहीं टूट ना जाऊं साँवरिया।

बह ना जाऊ म कहा, लोभ के बहाव में, डूब जाऊं बस प्रभु, मैं तेरे लगाव में, मेरी बांह पकड़ ले साँवरिया, बाँहों में जकड ले साँवरिया, कहीं छूट ना जाऊं साँवरिया, कहीं टूट ना जाऊं साँवरिया।



राहें मेरी तुमसे है, चाहें मेरी तुमसे है,तेरा आसरा प्रभु,आशाएं मेरी तुमसे है, कहीं भटक ना जाऊं साँवरिया, कहीं अटक ना जाऊं साँवरिया, मेरी आन बचा लो साँवरिया, मेरी शान सम्भालो साँवरिया।

मुझको मिल गए हो तुम, मुझको क्या कमी है, मेरा आसमा तू है सांवरे, तू ही मेरी जमीं है, मेरी लाज बचैया साँवरिया,
मेरा कृष्ण कन्हैया साँवरिया,तीन बाण धारी साँवरिया लीले की सवारी साँवरिया।



हारे का सहारा साँवरिया, डूबे का किनारा साँवरिया, कण कण में नज़ारा साँवरिया, प्राणो से प्यारा साँवरिया, सांवरा मेरा सांवरा, सांवरा मेरा सांवरा।

Leave a comment