Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya navrato me mere ghar bhi chali aana,मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,durga bhajan

मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,

मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,



ऊँचे ऊँचे आसन पे माँ तुझको बिठाऊँगी,
आसन पे बैठ के माँ दो बात बता जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,



हरी हरी चुडीयां और श्रृंगार मंगाऊँगी,
माथे पे कुमकुम का माँ टीका लगा जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,



हलवा चने का भोग अपने हाथो से बनाऊँगी,
तू कंजक के रूप में खुद भोग लगा जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,



अपनी पति के संग तेरे व्रत करुँगी माँ,
सदा सुहागन का मुझे वरदान दे जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,



जोर से बोलो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
मिलकर बोलो जय माता दी,
माँ शेरोवाली जय माता दी,
माँ ज्योतावाली जय मत दी,
माँ अंबे रानी जय माता दी,
शेरोवाली जय माता दी,
अंबे रानी जय माता दी,
माँ ज्योतावाली जय माता दी,
माँ भोली भाली जय माता दी,
आये नवराते जय माता दी,
भरे भंडारे जय माता दी,
माँ भाग सवारे जय माता दी,
माँ पार उतारे जय माता दी,
जरा प्यार से बोलो जय माता दी,
सब मिलकर बोलो जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी,
बच्चे बोले जय माता दी,
बूढे बोले जय माता दी,
भाई बोले जय माता दी
बहने बोले जय माता दी,
पानी बोले जय माता दी,
हवा भी गाये जय माता दी,
शोर मचाये जय माता दी,
पक्षी बोले जय माता दी,
शोर मचाये जय माता दी,
प्रेम से बोलो जय माता दी,
आये नवराते जय माता दी,
घर घर जगराते जय माता दी,


मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,

Leave a comment