Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jay baba ki bol jogiya jay baba ki bol,जय बाबा की बोल जोगियाजय बाबा की बोल,shyam bhajan

जय बाबा की बोल जोगिया,
जय बाबा की बोल।

सांवरिया से नैन मिला के,
भेद जिगर के खोल,
जय बाबा की बोल जोगिया,
जय बाबा की बोल।



श्याम की यारी सब ते प्यारी,
इस जैसा कोई और नहीं,
श्याम रंग में रंगी चुनरिया,
दिल पे चाले ज़ोर नहीं,
बन के दीवाना नाच बावले,
मन में मस्ती घोल,
जय बाबा की बोल जोगिया,
जय बाबा की बोल।



हर युग की हर शय में बसता,
मोहन मुरली वाला,
कलयुग में अवतार उन्ही का,
बाबा खाटूवाला
हर एक दिल में राज करे,
मेरा बाबा है अनमोल
जय बाबा की बोल जोगिया,
जय बाबा की बोल।



रमता जोगीबा बहता पानी,
झूठा नहीं है पगले,
सोनू लक्खा कहे मुरारी,
राधे राधे भज ले
सब रिश्ते झूठे जग के,
एक दिन खुल जावे पोल
जय बाबा की बोल जोगिया,
जय बाबा की बोल।



साँवरिया से नैन मिला के,
भेद जिगर के खोल,
जय बाबा की बोल जोगिया,
जय बाबा की बोल।

Leave a comment