Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Sharan me aaye hai hum tumhari daya karo he dayalu ganpati,शरण में आये है हम तुम्हारी दया करो हे दयालु गणपति,ganesh ji bhajan

शरण में आये है हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु गणपति



तर्ज- तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो

शरण में आये है हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु गणपति, सम्भालो बिगड़ी दशा हमारी, दया करों हे दयालु गणपति ।।



ना हम में बल है ना हम में शक्ति, ना हम में साधन ना हम में भक्ति, तुम्हारे दर के है हम भिखारी, दया करों हे दयालु गणपति, शरण में आये है हम तुम्हारी, दया करों हे दयालु गणपति।



जो तुम पिता हो तो हम है बालक, जो तुम हो स्वामी तो हम है सेवक, जो तुम हो ठाकुर तो हम पुजारी, दया करों हे दयालु गणपति, शरण में आये है हम तुम्हारी, दया करों हे दयालु गणपति।

भले जो है हम तो है तुम्हारे, बुरे जो है हम तो है तुम्हारे, तुम्हारे हो कर भी हम दुखारी, दया करों हे दयालु गणपति, शरण में आये है हम तुम्हारी, दया करों हे दयालु गणपति ।।



शरण में आये है हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु गणपति, सम्भालो बिगड़ी दशा हमारी, दया करों हे दयालु गणपति ।।

Leave a comment