Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Mithi Mithi Tali jay maiya sherawali,मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली,durga bhajan

मीठी मीठी ताली, जय मैया शेरावाली,

मीठी मीठी ताली, जय मैया शेरावाली, मैया शेरावाली, जय मैया शेरावाली, मीठी मीठीं ताली, जय मैया शेरावाली ।।



दया की देवी दयालु बड़ी है, ज्योति में ज्योतावाली खड़ी है, मैया है भोली भाली, जय मैया शेरावाली, मीठी मीठीं ताली, जय मैया शेरावाली।।



भक्तों के हर काम करती भवानी, माँ जैसा दुनिया में कोई ना दानी, सब को देने वाली, जय मईया शेरावाली,

हर दिल को समझे माँ हर दिल की जाने, हर दिल की पीड़ा को दाती पहचाने, ऐसी है मेहरावाली, जय मईया शेरावाली, मीठी मीठीं ताली, जय मैया शेरावाली।



अपनी मर्जी से कोई ना आए, आए वो ही जिसको मैया बुलाए, जाए ना कोई खाली, जय मईया शेरावाली, मीठी मीठीं ताली, जय मैया शेरावाली।



सुन्दर गुफाओं में दाती का डेरा, ठंडी हवाओ में माँ का बसेरा, बागों की हरियाली, जय मईया शेरावाली, मीठी मीठीं ताली, जय मैया शेरावाली।

मीठी मीठी ताली, जय मैया शेरावाली, मैया शेरावाली, जय मैया शेरावाली, मीठी मीठीं ताली, जय मैया शेरावाली ।।

Leave a comment