Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Harne tere dukh kalesh aa gaye dekho bappa ganesh,हरने तेरे दुःख कलेशआ गये देखो बाप्पा गणेश,ganesh ji bhajan

हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश,

मंगल गाओ बाजे बजाओ,
कहदो ये सबको ज़ोर ज़ोर से,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बप्पा गणेश।



फूलों की माला है तेरे लिए,
मोदक के लड्डू हैं तेरे लिए,
तुझको मनाएंगे तुझको रिझाएंगे,
केह देंगे सबको ज़ोर ज़ोर से,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बप्पा गणेश,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बप्पा गणेश।



शिव के पुत्र मेरे बप्पा गणेश,
गौरी के नंदन है मेरे गणेश,
शिव के पुत्र मेरे बप्पा गणेश,
गौरी के नंदन है मेरे गणेश,
झूम के गायेंगे, नाच के गाएंगे,
कह देंगे सबको ज़ोर ज़ोर से,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश।



मंगल गाओ बाजे बजाओ,
केह दो ये सबको ज़ोर ज़ोर से,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश।

Leave a comment