Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Gajanan aaye mere dwar,गजानन आए मेरे द्वार गजानन आये मेरे द्वार,ganesh ji bhajan

गजानन आए मेरे द्वार, गजानन आये मेरे द्वार



तर्ज- कन्हैया ले चल परली पार

गजानन आए मेरे द्वार, गजानन आये मेरे द्वार, इनकी दया से सब सुख पाते, इनकी दया से सब सुख पाते, इनसे चले घर द्वार, गजानन आये मेरे द्वार।

गणपति जब धरती पे आते, सुख सम्रद्धि संग में लाते, करने स्वागत लोग है आते, सबकी सुध वो लेने आए, सबकी सुध वो लेने आए, होके मूषक सवार, गजानन आये मेरे द्वार।



पाए जो एकदन्त के दर्शन, होता सफल उसी का जीवन, मेरा तन मन उनको अर्पण, उनसे बंधी है साँसों की डोरी, उनसे बंधी है साँसों की डोरी, वो है प्राणाधार, गजानन आये मेरे द्वार।

गौरीसुत है शिव के लाला, जो फेरे तेरे नाम की माला, तू है दुखो को हरने वाला, नैया तू ही पार लगाए, नैया तू ही पार लगाए, जो फसे मजधार, गजानन आये मेरे द्वार।



गजानन आये मेरे द्वार, गजानन आये मेरे द्वार,
इनकी दया से सब सुख पाते, इनकी दया से सब सुख पाते, इनसे चले घर द्वार, गजानन आये मेरे द्वार।

गजानन आए मेरे द्वार, गजानन आये मेरे द्वार, इनकी दया से सब सुख पाते, इनकी दया से सब सुख पाते, इनसे चले घर द्वार, गजानन आये मेरे द्वार।

Leave a comment