आदत है खाटू वाले की, हारे हुए को जिताने की, मिलती दवा है श्याम के दर पे, मिलती दवा है श्याम के दर पे, हंसने और हंसाने की, आदत हैं खाटू वाले की, हारे हुए को जिताने की ।
जितने भी है इस दुनिया में, श्याम प्रभु के दीवाने, कितने भी हालात हो मुश्किल, कितने भी हालात हो मुश्किल, हार मानना ना जाने, आदत हैं खाटू वाले की, हारे हुए को जिताने की।
आ खाटू के द्वार चला आ, देख श्याम के नैनन में, खुशियां ही खुशियां बरसेगी, खुशियां ही खुशियां बरसेगी, तेरे पुरे जीवन में, आदत हैं खाटू वाले की, हारे हुए को जिताने की।
यहाँ नहीं है देर जरा भी, और यहाँ अंधेर नहीं, संकट और मुसीबत गम की, संकट और मुसीबत गम की, श्याम के दर पर खैर नहीं, आदत हैं खाटू वाले की, हारे हुए को जिताने की।
आदत है खाटु वाले की, हारे हुए को जिताने की, मिलती दवा है श्याम के दर पे, मिलती दवा है श्याम के दर पे, हंसने और हंसाने की। आदत हैं खाटू वाले की, हारे हुए को जिताने की।
आदत है खाटू वाले की, हारे हुए को जिताने की, मिलती दवा है श्याम के दर पे, मिलती दवा है श्याम के दर पे, हंसने और हंसाने की, आदत हैं खाटू वाले की, हारे हुए को जिताने की ।