हमको भी प्यारी तुमको भी प्यारी वृषभान दुलारी श्री राधे। ऊंची पहाड़ी तेरी अटारी बृजभान दुलारी श्री राधे।
बरसाने की पावन धरती के कण-कण में श्री राधे। गूंज रहा है जल में थल में पवन गगन में श्री राधे। ब्रह्मा जी पूजे शंकर जी पूजे, पूजे कुंज बिहारी श्री राधे।
हमको भी प्यारी तुमको भी प्यारी वृषभान दुलारी श्री राधे। ऊंची पहाड़ी तेरी अटारी बृजभान दुलारी श्री राधे।
स्वास स्वास में रमती जाऊं नाम तुम्हारा श्री राधे। सबसे उत्तम सबसे पावन जाप तुम्हारा श्री राधे। संतन जपत है भक्तन जपत है जपत बिहारी श्री राधे।
हमको भी प्यारी तुमको भी प्यारी वृषभान दुलारी श्री राधे। ऊंची पहाड़ी तेरी अटारी बृजभान दुलारी श्री राधे।
श्री राम की तुम प्रिय सीता कान्हा की तुम श्री राधे। गुण तेरे गाय जो भगत है जीवन में ना हो बाधा। धरती भी बोले अंबर भी बोले बोले दुनिया यह सारी श्री राधे।
हमको भी प्यारी तुमको भी प्यारी वृषभान दुलारी श्री राधे। ऊंची पहाड़ी तेरी अटारी बृजभान दुलारी श्री राधे।