Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Sawre rasiya se ho gayi apni yaari,सावरे रसिया से हो गई अपनी यारी,krishna bhajan

सावरे रसिया से हो गई अपनी यारी,

सावरे रसिया से हो गई अपनी यारी,
हो गई अपनी यारी, लागे बड़ी प्यारी।



ये रसिया मोहे लागो प्यारो,
तीन लोक से यह है नयारो,
इनमे बसी बंकि सूरत मैं भी जाऊ बलिहारी,
सवारे रसिया से हो गई अपनी यारी,
हो गई अपनी यारी, लागे बड़ी प्यारी।



यह रिश्ता नित सपने में आवे,
मीठी मीठी बतिये सुनावे,
जब यादो में पकड़न लगाई,
खुल गई आंख हमारी,
सवारे रसिया से हो गई अपनी यारी,
हो गई अपनी यारी, लागे बड़ी प्यारी।



यह रसिया मेरो माखन चुरावे,
कुछ खावे ग्वालो को खिलावे,
इसने मेरा सब कुछ लुटा,
मेरा कुछ ना छोड़ा,
सवारे रसिया से हो गई अपनी यारी,
हो गई अपनी यारी, लागे बड़ी प्यारी।



तन के उपर वारी आंखे,
लागे शवि बड़ी प्यारी प्यारी,
ब्रज में बंसी सूरत की,
सावरे रसिया से हो गई अपनी यारी,
हो गई अपनी यारी, लागे बड़ी प्यारी।

Leave a comment