खुल गए भाग हमारे गजानन घर में पधारे।
चंदा की चौकी पर बिछौना मखमल को,
बिछोना मखमल को। दूधवा चरण पखारे
गजानन घर में पधारे।खुल गए भाग हमारे गजानन घर में पधारे।
गौरा के लाला की मोतियन माला,
मोतियन माला। शिव शंकर के दुलारे
गजानन घर में पधारे।खुल गए भाग हमारे गजानन घर में पधारे।
एकदंत दयावंत मूषक है वाहन,
मूषक वाहन। भक्तों के दुख हारे
गजानन घर में पधारे।खुल गए भाग हमारे गजानन घर में पधारे।