बड़ा सुंदर सजा है दरबार गजानन आ जाओ
बड़ा सुंदर सजा है दरबार गजानन आ जाओ।।
सबसे पहले तुम्हें मनाएँ
तेरे महिमा पहले गाएँ
जल्दी पधारो सरकार गजानन आ जाओ।।बड़ा सुंदर सजा है दरबार गजानन आ जाओ।
स्वर्ग से देवी देवता आए
सारे मिलकर तुम्हें मनाएँ
अब तो पधारो सरकार गाजना आ जाओ।।बड़ा सुंदर सजा है दरबार गजानन आ जाओ।
रिद्धि सिद्धि साथ में लाओ
शुभ और लाभ का दरस कराओ
कर दो हमारा बेड़ा पार गजानन आ जाओ।।बड़ा सुंदर सजा है दरबार गजानन आ जाओ।
छप्पन भोग का थाल सजा है
लड्डू का भंडार लगा है
भोग लगाओ सरकार गजानन आ जाओ।।बड़ा सुंदर सजा है दरबार गजानन आ जाओ।