Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Nandlal huye raja akhwar me chapwa do,नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो,krishna bhajan

नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो।

तर्ज, होठों से छू लो तुम

नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो। गोपाल हुए राजा अखबार में छपवा दो। सब को दावत दे दो मेरी यमुना पुजवा दो।

वह दाई आएगी वह नेग मांगेगी। मेरे माथे का टीका तुम दाई को दे दो।सब को दावत दे दो मेरी यमुना पुजवा दो।नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो। गोपाल हुए राजा अखबार में छपवा दो।

वह सासू आएगी वह चरवे धराएगी। मेरे गले का हार तुम मेरी सासु को दे दो।सब को दावत दे दो मेरी यमुना पुजवा दो।नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो। गोपाल हुए राजा अखबार में छपवा दो।

वह जिठानी आवेगी वह सौंठ कुटावेगी। मेरे हाथों के कंगन जेठानी को दे दो। सब को दावत दे दो मेरी यमुना पुजवा दो।नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो। गोपाल हुए राजा अखबार में छपवा दो।

वह ननदी आवेगी वह साथिए धरावेगी। मेरे कानों के झुमके तुम नंदी को दे दो। सब को दावत दे दो मेरी यमुना पुजवा दो।नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो। गोपाल हुए राजा अखबार में छपवा दो।

वह देवर आयेंगे वह तीर सजाएंगे। मेरी अल्टो गाड़ी को तुम देवर को दे दो। सब को दावत दे दो मेरी यमुना पुजवा दो।नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो। गोपाल हुए राजा अखबार में छपवा दो।

वह पंडित आएंगे वह नाम कराएंगे। बछड़े वाली गैया मेरे पंडित को दे दो। सब को दावत दे दो मेरी यमुना पुजवा दो।नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो। गोपाल हुए राजा अखबार में छपवा दो।

मेरी सखियां आएंगी और मंगल गाएंगे। वह थाल भरे लड्डू मेरे सखियों को दे दो। सब को दावत दे दो मेरी यमुना पुजवा दो।नंदलाल हुए राजा अखबार में छपवा दो। गोपाल हुए राजा अखबार में छपवा दो।

Leave a comment