लीले घोड़े चढ़ कर आवो बाबा, रूणिचा गाँव तुम्हारा, भगता ने थे लागो प्यारा, नेतल रा भरतार ।।
अजमल जी रा भाग जगाया, बांझड़िया रो कलंक कटाया, कुमकुम रा पगलिया मांड्या बाबा, रूणिचा गाँव तुम्हारा, भगता ने थे लागो प्यारा,नेतल रा भरतार।
माता मैणा दे ने परचा दिना, उफणतो रो बाबा दूध थे लीना, पालणिया में आया बाबा रामा, रूणिचा गाँव तुम्हारा, भगता ने थे लागो प्यारा, तल रा भरतार ।।
बेन सुगना रा भाग जगाया, मरिया भाणु ने आप जीवया, रतना रा दुःख कटाया बाबा, रूणिचा गाँव तुम्हारा, भगता ने थे लागो प्यारा, नेतल रा भरतार ।।
बेन डाली रा वचन निभाया, आठी डोरा आप बनाया, भगता रे हेले आया बाबा, रूणिचा गाँव तुम्हारा, भगता ने थे लागो प्यारा, नेतल रा भरतार ।।
हरजी भाटी बाबा चॅवर दुलाया, धरम तंवर थारा भजन सुनाया, भगता री लाज बचाओ रामा, रूणिचा गाँव तुम्हारा, भगता ने थे लागो प्यारा. नेतल रा भरतार ।।
लीले घोड़े चढ़ कर आवो बाबा, रूणिचा गाँव तुम्हारा, भगता ने थे लागो प्यारा, नेतल रा भरतार।