Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kanha ko dhundhti hu re me brij ki gali gali me,कान्हा को ढूंढती हूं रे मैं ब्रिज की गली गली में,krishna bhajan

कान्हा को ढूंढती हूं रे मैं ब्रिज की गली गली में।

कान्हा को ढूंढती हूं रे मैं ब्रिज की गली गली में।



गोकुल में ढूंढती हूं मथुरा में ढूंढती हूं,
ना जाने कहां चला गया रे मैं ढूंढू गली गली में,
कान्हा को ढूंढती हूं रे मैं ब्रिज की गली गली में।



जमुना पर ढूंढती हूं बंसीवट में ढूंढती हूं,
लहरों में जाकर छुप गया रे मैं ढूंढूं गली गली में,
कान्हा को ढूंढती हूं रे मैं ब्रिज की गली गली में।



धनसुख से पूछती हूं मनसुख से पूछती हूं,
वालों के संग में छुप गया रे मै ढूंढू गली गली में,
कान्हा को ढूंढती हूं रे मैं ब्रिज की गली गली में।



गोपियों से पूछती हूं सखियों से पूछती हूं,
राधा के दिल में छुप गया रे मैं ढूंढूं गली गली में,
कान्हा को ढूंढती हूं रे मैं ब्रिज की गली गली में।

Leave a comment