थामने मेरी कलाई को, सांवरे आजा, पार मजधार से अब मुझको, लगाने आजा, आजा आजा, सांवरे आजा ।
श्याम हारे के सहारे हो, सहारा दे दो, माझी बनकर के, नैया को किनारा दे दो, लाखो को तारा, अब मेरी भी अर्जी सुनलो, कोई ना सुनता, सांवरे तुम दिल की सुनलो, सोई तक़दीर को, रहमत से जगाने आजा, पार मजधार से अब मुझको, लगाने आजा, आजा आजा।
थामने मेरी कलाई को, सांवरे आजा, पार मजधार से अब मुझको, लगाने आजा, आजा आजा, सांवरे आजा ।
झूठी दुनिया में, मिलता है सांवरे धोखा, चाहा जब हंसना, अपनों ने मुझको रोका, भीख झोली में, खुशियों की डाल दो बाबा, दे दो अब दर्शन, थोडा सा प्यार दो बाबा, भक्त से रिश्ता, मोहब्बत का निभाने आजा, पार मजधार से अब मुझको, लगाने आजा, आजा आजा, सांवरे आजा।
थामने मेरी कलाई को, सांवरे आजा, पार मजधार से अब मुझको, लगाने आजा, आजा आजा, सांवरे आजा ।
सांचा अवतारी, कलयुग में शीश का दानी, , छोडूं ना चोखट, अब तेरी मैंने ठानी, आज अब बाबा, मेरा भी धीर टूटेगा, मेरी सांसो से, सरगम का साथ छुटेगा, ‘सोनी’ को अपने सिने से, लगाने आजा, पार मजधार से अब मुझको, लगाने आजा, आजा आजा, सांवरे आजा ।
थामने मेरी कलाई को, सांवरे आजा, पार मजधार से अब मुझको, लगाने आजा, आजा आजा, सांवरे आजा ।