जन्मे हैं तारणहार जी सृष्टि के पालन हार जी
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा।।
मैया यशोदा को सब दो बधाई,
मंगल घडी आज खुशियों की आयी,
आनंद नन्द गाओ में छा गया,
बटवो पेड़े मक्खन मलाई,
बटवो पेड़े मक्खन मलाई।।
श्री कृष्णा जन्माष्ठमी की है बेला,
हर एक मंदिर में लगा है मेला,
लागि कतार नन्द बाबा के द्वार ,
आज जन्मे हैं तारणहार जी,
जन्मे हैं तारणहार जी सृष्टि के पालन हार जी।।
नन्द के आनंद भये जय कन्हैया लाल की
हाथी देदी घोडा देदी और दे दी पालकी।।
लेना जनम दिन में था बहाना
कान्हा को माँ यशोदा के घर आना
करना था भक्तो का उद्धार था
पापियों को जगत से मिटाना
सुध बुध बिसार सोये सब पहरेदार खुल गए जेल द्वार जी
जन्मे हैं तारणहार जी सृष्टि के पालन हार जी।।
नन्द के आनंद भये जय कन्हैया लाल की
हाथी देदी घोडा देदी और दे दी पालकी।।
ललना को पलना झुलाये यशोदा,
सौ बार नेति बनाये यशोदा,
माखन खिलाये मिश्री चटाये,
माखन खिलाये मिश्री चटाये,
टीका नजर का लगाए यशोदा,
टीका नजर का लगाए यशोदा,
पाके दुलार मुस्काये मुरार,
मिला मैया के अंचल में प्यार जी,
जन्मे हैं तारणहार जी सृष्टि के पालन हार जी।।
नन्द के आनंद भये जय कन्हैया लाल की,
हाथी देदी घोडा देदी और दे दी पालकी।।
जमुना की लेहरे चमकने लगी है,
मधुबन में कालिया महकने लगी है,
लीला किशन की किशन जानते है,
राधा की पायल छनक ने लगी है ,
महिमा अपार करे सारा संसार, जय हो,
महिमा अपार करे सारा संसार, जय हो,
सुबह चर्चा बरम बार की,
जन्मे हैं तारणहार जी सृष्टि के पालन हार जी।।
जन्मे हैं तारणहार जी सृष्टि के पालन हार जी
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा।।