तर्ज,देना हो तो दीजिए
हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ। कुछ और नहीं मैं चाहुँ बस देदो अपना साथ। हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ।
देख लिया है ये जग सारा कोई नहीं मेरा अपना। दिल से जिसे भी अपना माना तोड़ गया वो ही सपना। टूटे इस दिल को बाबा तुम रख लो अपने पास। हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ।
झूठे जग के साथी सारे मिलता सच्चा यार नहीं। झूठी आस दिखते सारे बिन स्वारथ यहाँ प्यार नहीं। तूने ही आके निभाया जब जब भी बिगड़ी बात। हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ।
तेरी कृपा से ही सांवरिया मेरा ये परिवार पले। करने वाले आप कन्हैया मेरा ये संसार चले। बस यूँ ही बनाये रखना ये प्रेम की सौगात। हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ।
तेरे चरणों की धूलि बाबा ये ही मेरी दौलत है। जो कुछ भी है पास में मेरे सब कुछ तेरी बदौलत है। चरणों से लगा के रखना मुझको यूँ ही दीन रात। हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ।
हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ। कुछ और नहीं मैं चाहुँ बस देदो अपना साथ। हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ।