Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Apne shree mukh se govind naam kah re,अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे,krishna bhajan

अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ।

अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ।
अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ॥



एक बजे लो हरि को नाम
दो बजे द्वारिकाधीश
तीन बजे त्रिलोकीनाथ आते जाते रट रे ॥अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ।
अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ॥



चार बजे चतुर्भुज धाम
पांच बजे परमेश्वर नाम
छ: बजे छबीले श्याम अाते जाते रट रे ॥अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ।
अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ॥



सात बजे सतगुरु का नाम
आठ बजे ले आठों धाम
नौ बजे नारायण नाम आते जाते रट रे ॥अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ।
अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ॥



दस बजे दामोदर नाम
ग्यारह बजे गिरिधारी
बारह बजे बनवारी आते जाते रट रे ॥अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ।
अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ॥

Leave a comment