Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Thare naam ka jamana hai deewana balaji thare naam ka,थारे नाम का ज़माना है दीवानाबालाजी थारे नाम का,balaji bhajan

थारे नाम का ज़माना है दीवाना,
बालाजी थारे नाम का,

थारे नाम का ज़माना है दीवाना,
बालाजी थारे नाम का,
तेरे जैसा कोई देव देखा नहीं,
क्या कहना बालाजी तेरी शान का,
थारे नाम का ज़माना है दीवाना,
बालाजी थारे नाम का।



नाम की तेरे बाबा महिमा है भारी,
सब पे होती बाबा कृपा तुम्हारी,
राजा हो या हो रंक साधु हो या हो संत,
सभी गाते तराना तेरे नाम का,
थारे नाम का ज़माना है दीवाना,
बालाजी थारे नाम का।



टाटा अम्बानी जैसे सेठ अनेकों,
तेरी बदौलत सुख पाते हैं देखो,
तू है भक्तो के साथ, रखता सबकी तू बात,
तूने बीड़ा उठाया जग कल्याण का,
थारे नाम का ज़माना है दीवाना,
बालाजी थारे नाम का।



भक्तों पे खुल के दया तुम हो लुटाते,
तेरा सच्चा है नाम टेअर पावन है धाम,
तुझसे नाता जुड़ा है श्री राम का,
थारे नाम का ज़माना है दीवाना,
बालाजी थारे नाम का।



लक्ष्मण पे मूर्छा छाई रघुवर घबराये,
संजीवन बूटी बाबा तुम लेके आये,
लाये पर्वत उखाड़ दिया काल को पछाड़,
परं तुमने बचाया लखन लाल का,
थारे नाम का ज़माना है दीवाना,
बालाजी थारे नाम का।

थारे नाम का ज़माना है दीवाना,
बालाजी थारे नाम का,
तेरे जैसा कोई देव देखा नहीं,
क्या कहना बालाजी तेरी शान का,
थारे नाम का ज़माना है दीवाना,
बालाजी थारे नाम का।

Leave a comment