Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bhakto ko karne nihal shyam baba aayenge,भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे,shyam bhajan

भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे





भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे
आएंगे श्याम आएंगे
सुनके हमारी फरियाद श्याम बाबा आएंगे
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंग।


नीले घोड़े पे इनकी सवारी
श्याम की सवारी लागे है बड़ी प्यारी
बोलो जी इनकी जय जयकार श्याम बाबा आएंगे
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे।



मोर मुकुट इनके सर पे विराजे
दर्शन करके भक्तों के भाग जागे
सच्ची है श्याम सरकार श्याम बाबा आएंगे
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे।



भक्तों ने तेरा कीर्तन कराया
कीर्तन कराया श्याम तुमको बुलाया
नीले पे होके सवार श्याम बाबा आएंगे
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे।



सुमित की श्याम बिगड़ी बना दो
मुझको भी अब गले से लगा लो
करने भक्तों का बेडा पार श्याम बाबा आएंगे
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे।

भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे
आएंगे श्याम आएंगे
सुनके हमारी फरियाद श्याम बाबा आएंगे

Leave a comment