Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Sare mohalle me Halla ho gaya maiya yashoda ke lalla ho gaya,सारे मोहल्ले में ये हल्ला हो गयामैया यशोदा के लल्ला हो गया,krishna bhajan

सारे मोहल्ले में ये हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।

सारे मोहल्ले में ये हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।



श्यामल रूप नैन कजरारे,
बाल हैं इनके घूँघर वाले,
इनका दीवाना ये मोहल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।सारे मोहल्ले में ये हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।



आज सजी है नंद जी की हवेली,
आयी है सखियाँ संग सहेली,
आज सारा गोकुल निठल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।सारे मोहल्ले में ये हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।



चाँदी का झूला और रेशम की डोरी,
मैया झुलावे सुनावे है लोरी,
इतना मिला संजू छोटा पल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।सारे मोहल्ले में ये हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।

Leave a comment