Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Baje badhayiya janme kanhaiya har taraf hai charcha nandlal ka,बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का,krishna bhajan

बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का,

बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का।

नंद के आंगन थाली बजी है, गोकुल नगरी खूब सजी है। होड़ लगी करने को दीदार। देखे बधाइयां को जो एक बार, देखना चाहे उसे बार-बार।बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का।

नंद बाबा के देखो आज घर में शुभ मंगल घड़ी आई। मैया यशोदा की गोद भरी हे गोदी में खेले कन्हाई। नंद बाबा के द्वार आई भीड़ बेशुमार। खुशरंग में छाई है बहार।बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का।

सखिया सहेली सब मिलकर आई कान्हा की लेवे बलैया। मैया यशोदा कहती है कितना प्यारा है अपना कन्हैया। मैया जाये बलिहार यही बोले बार-बार, इस पल का था इंतजार। बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का।

गोकुल की गलियों में धूम मची है मस्ती का है रंग छाया। देख नजारा यह लग रहा जैसे त्योहार पोंगल है आया। छाया ऐसा खुमार, नाच रहे नर और नार, बहती दिलों में प्रेम धार। बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का।

बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का।बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का।

Leave a comment