Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Eklouta sahara shyam hare ka sahara shyam,हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम,shyam bhajan

हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम

तेरे रहते खाटू वाले कहां हार गवारा है। मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।

हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।

दुनिया ने ठुकराया, दुनिया ने ठुकराया, तेरे दर पर हूं आया। है बड़ा दयालु अद्भुत तेरी माया। मेरा यह जीवन बाबा तुमने ही संवारा है।मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।

तेरे रहते खाटू वाले कहां हार गवारा है। मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।

हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।

बाबा सब तो है तेरा मैं कुछ ना दे पाऊं। तेरे बिन खाटू वाले मैं तो ना रह पाऊं। बाबा जिस पर ना हो नाम वह सांस गवारा है। मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।

तेरे रहते खाटू वाले कहां हार गवारा है। मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।

हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।

तुम सब कुछ जानता है तुझे क्या मैं बतलाऊ। तेरे कितने हैं उपकार क्या क्या मैं गिनवाऊं। इस दास के जीवन की नैया का खाटू ही किनारा है। मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।

तेरे रहते खाटू वाले कहां हार गवारा है। मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।

हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।

Leave a comment