Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sawra salona tere hardam paas hai,साँवरा सलोना तेरे हरदम पास है,shyam bhajan

साँवरा सलोना तेरे हरदम पास है,

साँवरा सलोना तेरे हरदम पास है,
हरदम पास है, अर्जी लगाले बन्दे, श्याम तेरे साथ है।।



तू टेर लगाकर देख, श्याम मेरा दौड़ा आयेगा,
तू श्याम रिझाकर देख, श्याम नैनों में समायेगा,
साँवरे सलोने पे पूरा विश्वास है।अर्जी लगाले बन्दे, श्याम तेरे साथ है।।



सपनों में आता श्याम, एक दिन दरश करायेगा,
तू भाव से भजता जा, श्याम तुझे गले लगायेगा,
‘महिला संघ’ को श्याम बिहारी, तुमसे यही आस है।अर्जी लगाले बन्दे, श्याम तेरे साथ है।।



हारे को देता जीत, जो इनको दिल सो पुकारेगा,
जब आये संकट तो, श्याम मेरा पल में मिटायेगा,
कहे ‘लीला’ अंखियन को, तेरी ही प्यास है।अर्जी लगाले बन्दे, श्याम तेरे साथ है।।

Leave a comment