Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Janme brij me nandlala sab badhayi gao re,जन्मे ब्रिज में नंदलाला सब बधाई गाओ रे,krishna bhajan

,जन्मे ब्रिज में नंदलाला सब बधाई गाओ रे,

तर्ज,मीठे रस सु भरयोडी

जन्मे ब्रिज में नंदलाला सब बधाई गाओ रे।सब बधाई गाओ रे। नंद लाला जी को झूले में झूला कर आओ जी।

झूला कर आओ जी।झूला कर आओ जी।नंद लाला जी को झूले में झूला कर आओ जी।

भादौ बदी अष्टमी को शुभ घड़ी आई। घूमर घूमर फिर बदली भी आई। करो देरी नहीं बदली पानी बरसा रे ।पानी बरसा रे ।नंद लाला जी को झूले में झूला कर आओ जी।

झूला कर आओ जी।झूला कर आओ जी।नंद लाला जी को झूले में झूला कर आओ जी।

मंगल कलश लिए सखी द्वारे पर है डोले। गोपाल को करें नमन है मिलकर सब यह बोले। आओ यशोदा के लल्ला को कंस दिखाओ रे। कंस दिखाओ रे।नंद लाला जी को झूले में झूला कर आओ जी।

झूला कर आओ जी।झूला कर आओ जी।नंद लाला जी को झूले में झूला कर आओ जी।

जन्मे ब्रिज में नंदलाला सब बधाई गाओ रे।सब बधाई गाओ रे। नंद लाला जी को झूले में झूला कर आओ जी।

Leave a comment