कब आओगे सांवरिया हमारे अंगना।हो हमारे अंगना।हमारे अंगना।हमारे अंगना।हमारे अंगना।कब आओगे सांवरिया हमारे अंगना।
मेरे अंगना सांवरे तुम आओ तो कब आओगे।प्यारे तुम आओ तो कब आओगे।और में मिलूं चाव से ले फूलन को हार।में फूलन को हार मोर का पंख लगा दूं।कटी पीतांबर और माथे पे मुकुट सजा दूं।बजे मुरली कान्हा लगे सब गोपिन घेर। लेंऊं बलैया हरी भाग्य खुल जाए मेरे।मेरे अंगना श्याम आओ तो सखा।आओ तो सखा।
कब आओगे सांवरिया हमारे अंगना।हो हमारे अंगना।हमारे अंगना।हमारे अंगना।हमारे अंगना।कब आओगे सांवरिया हमारे अंगना।
हो तुम आओगे तभी यह अश्रु रत्न, और आहे गीत बन जाएंगे। दुख दर्द में डूबी स्मृतियां मुस्काएगी हरसाएगी। तुम आओगे तो सुस्त हिर्दय को मधुर ध्वनि मिल जाएगी। तुम आओगे तो हिरदे के झूले में तुम्हें झूलाउंगी।तुम आओगे तो नैनो की पुतली में तुम्हे बिठाऊँगी।तुम आओगे तो चरणों पे तन मन धन दूंगी सब में वार।तुम आओ तो एकबार,प्यारे तुम आओ तो एकबार।युग युग से ही में तो रही पुकार।
कब आओगे सांवरिया हमारे अंगना।हो हमारे अंगना।हमारे अंगना।हमारे अंगना।हमारे अंगना।कब आओगे सांवरिया हमारे अंगना।
कब आओगे सांवरिया हमारे अंगना।हो हमारे अंगना।हमारे अंगना।हमारे अंगना।हमारे अंगना।कब आओगे सांवरिया हमारे अंगना।