तेरी दुनिया हुई दीवानी, मेरे खाटू वाले श्याम जी, मैं वारी वारी जाऊं, तेरी प्यारी सी मुस्कान जी, तेरी दुनिया हुई दीवानी, मेरे खाटू वाले श्याम जी ।।
तेरे द्वारे आशा करके, आया लखदातारी, ना इतना तड़पावे बाबा, दर्शन दे एक बारी, तू विपदा हर ले म्हारी, आया मैं तेरा निशान जी, तेरी दुनिया हुई दीवानी, मेरे खाटू वाले श्याम जी ।।
नजर मिला ले खाटू वाले, किस्मत हो जा सोली, देना हो तो दे दे सांवरे, मांगू करके झोली, तेरी चंदा जैसी सूरत, मीठी मुरली की तान जी, तेरी दुनिया हुई दीवानी, मेरे खाटू वाले श्याम जी ।।
मन का पंछी ना माने, कर मोर छड़ी का जादू, बैठ भवन में माला लेकर, तेरे भजन में लागू, तेरा छप्पन भोग में ल्याया, सूखा मेवा मिष्ठान जी, तेरी दुनिया हुई दीवानी, मेरे खाटू वाले श्याम जी ।।
आलू सिंह का चेला, भगत मुरारी से समचाना, रामकिशन कह सांच गांव में, आके रास रचाना, यो सोकी बुच्ची आला, तेरा करता है गुणगान जी, तेरी दुनिया हुई दीवानी, मेरे खाटू वाले श्याम जी ।।
तेरी दुनिया हुई दीवानी, मेरे खाटू वाले श्याम जी, मैं वारी वारी जाऊं, तेरी प्यारी सी मुस्कान जी, तेरी दुनिया हुई दीवानी, मेरे खाटू वाले श्याम जी ।।