Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Baba ka naam japle tujhe aasra milega,बाबा का नाम जपले, तुझे आसरा मिलेगा,shyam bhajan

बाबा का नाम जपले, तुझे आसरा मिलेगा,

बाबा का नाम जपले, तुझे आसरा मिलेगा, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा, बाबा का नाम जपलें. तुझे आसरा मिलेगा।



दुनिया के रिश्ते नातो में, ना तेरा कोई अपना, ये हारे का सहारा, बस इनका नाम जपना, सब द्वार बंद होंगे, ये दर खुला मिलेगा, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा, बाबा का नाम जपलें, तुझे आसरा मिलेग।

कितना छूपा ले दामन, ये देख सब रहा है, नेकी बदी को तेरी, ये हरपल लिख रहा है, जिस दिन हिसाब लेगा, उसे क्या जवाब देगा, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा, बाबा का नाम जपलें, तुझे आसरा मिलेगा।



दौलत हो या हुकूमत, ताकत हो या जवानी, हर चीज मिटने वाली, हर चीज आनी जानी, ये सब गुरुर एक दिन, माटी में जा मिलेगा, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा, बाबा का नाम जपलें, तुझे आसरा मिलेगा।

बाबा का नाम जपले, तुझे आसरा मिलेगा, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा, बाबा का नाम जपलें. तुझे आसरा मिलेगा।

Leave a comment