Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Jinke sar pe tera hath sada rahe bholenath,जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,shiv bhajan

जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,

मत भागो दौलत के पीछे,
आज इधर है कल उधर जाएगी,
मोहब्बत महाकाल से करो,
ये जिंदिगी सवर जाएगी।



जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
उसे दुनिया की ताकत झुकाती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
उसे दुनिया की ताकत झुकाती नहीं।



तू ही कालो का काल है,
ओ महाकाल,
तेरे भक्तो को मौत भी डराती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ।



तेरे आगे किसी का कुछ चलता नहीं,
हाँ हाँ चलता नहीं हो हो चलता नहीं,
जो भी तुमने लिखा है कभी टलता नहीं,
हाँ हाँ टलता नहीं भोले टलता नहीं,
हो तेरे मर्ज़ी के बिन सूरज ढलता नहीं,
महादेव तेरी छाया हो जिसके उपर,
उसे कोई भी चिंता सताती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ।



देव दानव दोनों तेरा वंदन करे,
हाँ हाँ वंदन करे तेरा वंदन करे,
तीनो लोक तेरा अभिनंदन करे,
अभिनंदन करे ओ अभिनंदन करे,
महा दानी तू ही सबकी झोली भरे,
मांगे पंकज रितेश बाबा देदो आशिस,
तेरी आराधना भी मुझको आती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ।

Leave a comment