Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mere sapno me shankar ji aane lage,मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे वो तो रह रह के जलवे दिखाने लगे,shiv bhajan

मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे,
वो तो रह रह के जलवे दिखाने लगे।



मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे,
वो तो रह रह के जलवे दिखाने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी जटा में है क्या,
वो तो गंगा की धारा बहाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी माथे पे है क्या,
वो तो चंदा की किरने चमकाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी गले में है क्या,
वो तो नागों की माला फिकाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी अंगो में है क्या,
वो तो बाघम्बर छाला दिखाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी हाथों में है क्या,
वो तो डम डम डमरू बजाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी पैरों में है क्या,
वो तो छम छम घुघरू बजाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी गोदी में है क्या,
वो तो गणपति लाला दिखाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी संग में है क्या,
वो तो गौरा मैया बताने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी खाने में है क्या,
वो तो भांग धतूरा बताने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।



मैंने पूछा शंकर जी सवारी है क्या,
वो तो नंदी का वाहन बताने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।

मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे,
वो तो रह रह के जलवे दिखाने लगे।

Leave a comment