Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ghar ghar me bas raha hai mera shyam khatu wala,घर घर में बस रहा हैमेरा श्याम खाटू वाला,shyam bhajan

घर घर में बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला,



घर घर में बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला,
मेरा श्याम खाटू वाला,
मेरा श्याम लीले वाला,
लीला है इसकी न्यारी,
हारे का है सहारा,
घर घर मे बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला।।



जो हार कर है आया,
उसको दिया सहारा,
मैं भी हार गया हूँ,
मुझको भी दो सहारा,
घर घर मे बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला।।

तेरी एक झलक को बाबा,
हम सब ही है तरसते,
उस एक झलक ने बाबा,
मेरी जिंदगी को तारा,
घर घर मे बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला।।



मोह माया के जगत में,
उलझा हुआ हूँ बाबा,
मुझे चरणों से लगा लो,
मेरा श्याम मुरली वाला,
घर घर मे बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला।।

खाटू में जो भी आया,
उसे रास्ता दिखाया,
तेरे खाटू की ये माटी,
गाये तेरा फसाना,
घर घर मे बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला।।



‘विक्की’ ये दास तेरा,
हर क्षण है तुझको ध्याता,
‘तुलसी’ को दो सहारा,
तू हारे का सहारा,
घर घर मे बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला।।

घर घर में बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला,
मेरा श्याम खाटू वाला,
मेरा श्याम लीले वाला,
लीला है इसकी न्यारी,
हारे का है सहारा,
घर घर मे बस रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला।।

Leave a comment