Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mast mahina sawan ka yah aaya hai,मस्त महीना सावन का यह आया है,shiv bhajan

मस्त महीना सावन का यह आया है,



तर्ज- दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है।

मस्त महीना सावन का यह आया है, शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है, शिव जटाओं से निकली मां गंगा के, पावन जल से शिवजी को नहलाया है ।।



हर तरफ ही शोर है बम बम भोले का, अजब नजारा रंग बिरंगी कावड़ों का, नए रंग रूप में कावडों को सजाया है, शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है ।।



शिव भक्तों में गजब की मस्ती छाई है, बम बम की आवाज सभी ने लगाई है, नाचते गाते कावड़ जल को चढ़ाया है, शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है।।

हरियाली का मौसम सबको भाता है, सावन भोले को जल चढ़ाने आता है, कुदरत ने इस धरती को महकाया है, शिवरात्रि त्यौहार भी पावन आया है ।।



रिमझिम बदरा बरसे काली घटा छाई, मोर नाचते झूम के मस्ती है छाई, शिव की कृपा से भाव” श्याम” ने गाया है, शिवरात्रि त्यौहार भी पावन आया है ।।



मस्त महीना सावन का यह आया है, शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है, शिव जटाओं से निकली मां गंगा के, पावन जल से शिवजी को नहलाया है।

Leave a comment