Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jo musibat ka mara shyam ne sabhi ko Tara,जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा,shyam bhajan

जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।

जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।

जो मुसीबत का मारा उन सभी को सहारा देते हैं खाटू श्याम। जो एक पल जपले उनका नाम। देते हैं सहारा खाटू श्याम जो एक पल जपले उनका नाम।

जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।

हाथ निशान जो बाबा का लेकर चले। तूफान संकट बाधा क्षण में टली। जो जीवन की बाधा को मंदिर में चढ़ा जाते। तीन बाण धारी की वह कृपा पा जाते। दर पर जो आए दुखियारा, पा जाए करुणा की धारा। खोजो मुसीबत का मारा मेरे श्याम नहीं सबको है तारा।

जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।

मन से जिसने बाबा का ध्यान किया। श्याम ने उसका सदा कल्याण किया। नीले घोड़े वाले बाबा की शान निराली है। एक देव मानव बाबा देते दिवाली है। नीले घोड़े वाले का हर कोई लगाते जयकारा।

जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।जो मुसीबत का मारा श्याम ने सभी को तारा।

Leave a comment