Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhole shankar me tumhara lagta nahi koi,भोले शंकर मैं तुम्हारा, लगता नहीं कोई,shiv bhajan

भोले शंकर मैं तुम्हारा, लगता नहीं कोई,

भोले शंकर मैं तुम्हारा, लगता नहीं कोई, पर जितना किया तुमने, करता नहीं कोई, भोले शंकर मै तुम्हारा, लगता नहीं कोई।



जब जब भी दिल ये मेरा, उदास होता है, तू मेरे पास खड़ा, अहसास होता है, ढूंढा तेरे जैसा भोले, मिलता नहीं कोई, भोले शंकर मै तुम्हारा, लगता नहीं कोई।

तू मेरे पास खड़ा, अहसास होता है, ढूंढा तेरे जैसा भोले, मिलता नहीं कोई, भोले शंकर मै तुम्हारा, लगता नहीं कोई।




कोई भी मुसीबत को, ना पास भटकने दे, बेटे की अँखियों से, ना आंसू टपकने दे, जज्बा तेरे जैसा बाबा, रखता नहीं कोई, भोले शंकर मै तुम्हारा, लगता नहीं कोई।

जब जब भी पुकारूँ मैं, जब भी फरियाद करूँ, मुझे ऐसा लगता है, तुमको नाराज करूँ, वो गलती करता हूँ जो, करता नहीं कोई, भोले शंकर मै तुम्हारा, लगता नहीं कोई।



पहचानता नहीं, मेरी गोद में बैठा है,बनवारी’ प्यार मेरा, तू जानता नहीं, गोदी में किसी को यूँ ही, रखता नहीं कोई, ये मत कहना तू मेरा, लगता नहीं कोई, भोले शंकर मै तुम्हारा, लगता नहीं कोई।

भोले शंकर मैं तुम्हारा, लगता नहीं कोई, पर जितना किया तुमने, करता नहीं कोई, भोले शंकर मै तुम्हारा, लगता नहीं कोई।

Leave a comment