Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Suno Himachal ab jid chodo man lo meri baat gora to jayegi bhole baba ke sath,सुनो हिमाचल अब जिद छोड़ो मान लो मेरी बात,गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ,shiv bhajan

सुनो हिमाचल अब जिद छोड़ो मान लो मेरी बात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ।

तर्ज,दुल्हन तो जायेगी दूल्हे राजा के साथ

सुनो हिमाचल अब जिद छोड़ो मान लो मेरी बात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ।



बालों का जुड़ा होगा जुड़े में गजरा होगा,
माथे पर बिंदिया होगी आंखों में कजरा होगा,
सजेगी गौरा बनेगी दुल्हनिया आएगी बरात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ।



नाक नथुनिया होगी गले में हार होगा,
हाथों में चूड़ा होगा पूरा सिंगार होगा,
सजेगी गौरा बनेगी दुल्हनिया आएगी बरात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ।



पैरों में पायल होगी छना छन बजती होगी,
बिछुआ कमार होगा महावर रंग लाल होगा,
सजेगी गौरा बनेगी दुल्हनिया आएगी बरात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ।



चुनरी रंग लाल होगा लहंगा कमाल होगा,
दुल्हनिया गोरा होगी भोले का साथ होगा,
डाल भमरिया ले जायेंगे भोले जी बरात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ।

सुनो हिमाचल अब जिद छोड़ो मान लो मेरी बात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ।

Leave a comment