Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

O mere bake bihari teri ek jhalak jabse dekhi me tera ho gaya,ओ मेरे बांके बिहारी, तेरी एक झलक, जब से देखी मैंने, मैं तेरा हो गया,krishna bhajan

ओ मेरे बांके बिहारी, तेरी एक झलक, जब से देखी मैंने, मैं तेरा हो गया,

ओ मेरे बांके बिहारी, तेरी एक झलक, जब से देखी मैंने, मैं तेरा हो गया, मन ये मेरा नहीं, अब मेरे बस में, आज से अभी से, ये तेरा हो गया ।।



सिर पे मोर मुकुट, होठो पे हंसी, पैरो में पायल, हाथो में बंसी, ओ तेरी सांवली सूरत, तेरी मोहनी मूरत, जब से देखी मेने मैं, तेरा हो गया, ओ मेरे बाँके बिहारी,तेरी एक झलक, जब से देखी मेने, मैं तेरा हो गया।।

मथुरा में भी तू, गोकुल में भी तू, नंदगाव में तू, बरसाना में तू, ओ जब से देखा मेने, तुझको वृन्दावन में, तब से तभी से, मैं तेरा हो गया, ओ मेरे बाँके बिहारी, तेरी एक झलक, जब से देखी मेने, मैं तेरा हो गया ।।



राधा रानी के संग, महारानी के संग, बरसाने वाली, पटरानी के संग, ओ जब से देखी मेने, राधेश्याम की जोड़ी, तब से मेरा जीवन ये, सफल हो गयाओ मेरे बाँके बिहारी, तेरी एक झलक, जब से देखी मेने, मैं तेरा हो गया ।।

ओ मेरे बांके बिहारी, तेरी एक झलक, जब से देखी मैंने, मैं तेरा हो गया, मन ये मेरा नहीं, अब मेरे बस में, आज से अभी से, ये तेरा हो गया

Leave a comment